Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नाटकीय जंजाल में फंसा कटरा का पंचायत भवन का बाउंड्री वॉल

  पवई/आजमगढ़ - पंचायत भवन की बाउंड्री फंसी विवादों में बता दें कि फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी चौकी अंतर्गत कटार ग्राम सभा की पंचायत भवन की बाउंड्री विवादों के कारण आज तक भी बन नहीं पाई जबकि पंचायत भवन तो कई वर्षों पहले ही बन गया था पंचायत भवन में गांव के कई लोग अतिक्रमण किए हुए थे कुछ दिन पहले एडीओ पंचायत चंद्र प्रकाश दुबे मौके पर जांच करने आए देखे तो उसमें कई लोगों का सामान पड़ा हुआ था और उसको हटवा कर गए जब बात बाउंड्री बनने की आई तारीख 3 सितंबर नौवा महीना 2022 को एडीओ पंचायत चंद्र प्रकाश दुबे सेक्रेटरी शैलेंद्र यादव शासन के दिशा अनुसार मैं फोर्स के साथ कटार पंचायत भवन पर बाउंड्री निर्माण करवानेके लिए मजदूरों की व्यवस्था करके वहां पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे पुरानी निशानदेही के अनुसार चूने का निशान लगवा कर बाउंड्री की नीव जो मजदूरों द्वारा खोद वाना सुरू किए उसके अगल-बगल चक व मकान वाले पहुंच गए कोई कह रहा है इधर से है कोई कह रहा है उधर से है जबकि  पुराना निशान वहां पहले से मौजूद था उसके बाद  एडीओ पंचायत के द्वारा लेखपाल को फोन किया गया और लेखपाल शैलेश यादव उस मौके पर तहसील फूलपुर में मीटिंग में गए हुए थे फोन पर यही जवाब मिला मौके पर एक समझौता हुआ लेखपाल के द्वारा फिर से मापी करा कर अगले दिन  प्रशासन के दिशा अनुसार कार्य प्रारंभ कराया जाएगा जबकि लेबर द्वारा कुछ सीमेंट और बालू जुड़ाई करने के लिए एक में मिला दिया गया लेकिन जुड़ाई नहीं हो पाई जब प्रधान कटार से प्रशासन के लोग सच्चाई पूछना शुरु किए तो प्रधान द्वारा वहां की सारी सच्चाई बताई गई और प्रधान ने सारी सत्यता को सेक्रेटरी शैलेंद्र यादव से बताएं अगले आदेश का इंतजार किया जाएगा तब से कार्य प्रारंभ किया जाएगा इसी पर सारी बातें और कार्य को स्थगित कर दिया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh