Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आचार्यों का "आचार्य विकास वर्ग" का समापन ,नई शिक्षा नीति की गई चर्चा

लालगंज आजमगढ़,।  भारतीय शिक्षा समिति आजमगढ़ द्वारा संचालित आजमगढ़ जिले के समस्त  आचार्यों का "आचार्य विकास वर्ग" का समापन नई शिक्षा नीति की चर्चा के साथ हुआ। समापन सत्र के मुख्य वक्ता प्रदेश निरीक्षक जियालाल  गुप्त ने नवीन शिक्षा नीति पर विस्तार से प्रकाश डाला। आपने कहा कि हमारे क्लास रूम  स्मार्ट होने चाहिए। हमारा कैंपस आकर्षक हों तथा हमारी शिक्षण विधि नवीनता से परिपूर्ण होनी चाहिए। हम शिक्षकों का यह प्रयास होना चाहिए कि हमारा छात्र ,जीवन को समग्रता के साथ स्वीकार करे। तथा उसमें परिस्थितियों से संघर्ष करने की क्षमता विकसित हो। भारतीय शिक्षा समिति के जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में हमारे शिशु मंदिरों के सम्मुख नई चुनौतियां खड़ी हैं। हमें उन चुनौतियों को स्वीकार करके आगे बढ़ना होगा। हमें अपने विद्यालय को अधिक बनाना होगा तथा  हमारी कक्षाएं आधुनिक हों। शिशु मंदिरों में स्मार्ट क्लासेस की ब्यवस्था होनी चाहिए। जिला कोषाध्यक्ष उमाशंकर मिश्र तथा प्रधानाचार्य अंशदार यादव ने प्रशिक्षण वर्ग में सहभाग करने वाले सभी प्रधानाचार्यों, शिक्षकों तथा शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।  इस अवसर पर प्रदेश निरीक्षक जियालाल गुप्त, जिला प्रचारक अवनीश ,ओम प्रकाश सिंह, उमाशंकर मिश्र, रामजतन यादव, अंशदार यादव, बैजनाथ सिंह, कमलाकांत,अशोक सोनकर, यशवंत साहू ,बलराम बरनवाल, संजय जयसवाल  जितेंद्र चौरसिया, सत्यम जयसवाल, प्रदीप तिवारी, चंदन मिश्र, हनुमान, संतोष तिवारी, कार्तिक मिश्र, उषा, प्रेमशिला ,अंकिता मौर्य ,दीपांजलि, अनिल राय, बाबूराम चौरसिया, त्रिभुवन सोनकर, नीलम,विपिन,प्रांशु सहादुर सोनकर ,पाण्डेय, आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh