Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पत्रकार के अपमान से आक्रोशित क्रांतिकारी पत्रकार परिषद पदाधिकारियों ने फूलपुर एसडीएम,सीओ को दिया ज्ञापन

आजमगढ़  : फूलपुर साथी पत्रकार के अपमान से आक्रोशित क्रांतिकारी पत्रकार परिषद पदाधिकारियों ने फूलपुर एसडीएम,सीओ को दिया ज्ञापन ज्ञात हो कि पश्चिमी छोर पर स्थित पवई थाने में कार्यरत थानेदार रत्नेश दुबे द्वारा मेहनती और ईमानदार पत्रकार रजनीकांत सिंह को थाने में बेइज्जत करके फर्जी मुकदमे फंसाने की धमकी और गाली गलौज से आक्रोशित सभी क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के पदाधिकारियों एवं सैकड़ों की संख्या में पहुंच कर पत्रकारों ने तहसील दिवस में क्षेत्राधिकारी फूलपुर और उपजिलाधिकारी फूलपुर को सम्मान सहित ज्ञापन दिया।संगठन द्वारा बताया गया कि," जिसमें पत्रकारों की मांग को टालते हुए क्षेत्राधिकारी फूलपुर हम पत्रकारों की बातों का टालमटोल करते हुए हमें किसी भी प्रकार का आश्वासन ना दिए बल्कि हमें ही हमारे ही बातों में उल्टे पलटे मैटर को सुलझाने का प्रयास करने लगे और दोषी बनाते हुए कोई कार्यवाही नहीं करने का संकेत दिए इससे सभी क्रांतिकारी पत्रकार अपनी बात को रखने में  असमर्थ रहे और संविधान का चौथा स्तंभ माने जाने वाले पत्रकार को इस तरह से क्षेत्राधिकारी फूलपुर के निरंकुश बयान से ऐसा प्रतीत होता है कि संविधान का चौथा स्तंभ  जिसको पत्रकार कहा जाता है इनके हाथों की कठपुतली बन कर रह जाएगी और हम पत्रकार अब इन अधिकारियों की मनमानी को कैसे समाज के बीच में ला सकेंगे यह एक सोचने का विषय है जब भी समाज में कोई बात होती है तो हम सभी क्रांतिकारी पत्रकार दिन हो या रात हो बड़ी मेहनत से समाज की अच्छाइयों और बुराइयों को सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने में सक्षम रहते हैं पत्रकारों के साथ अगर ऐसा ही व्यवहार थानाध्यक्ष द्वारा होता रहा तो कैसे पत्रकारिता और समाज को कैसे आईना दिखाएंगे क्षेत्रअधिकारी द्वारा पत्रकारों को ही गुमराह करके पवई के थानाध्यक्ष को बचाने की कोशिश की गई इसी बात को लेकर केंद्रीय प्रमुख क्रांतिकारी पत्रकार परिषद मा अनिल दुबे आजाद से सारे पत्रकार वार्ता किया केंद्रीय प्रमुख मा अनिल दुबे आजाद के निर्देश पर क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के सारे पदाधिकारी उप जिलाधिकारी क्षेत्र अधिकारी  को ज्ञापन दिया केंद्रीय प्रमुख ने कहा अगर अभिलंब कार्रवाई नहीं हुआ तो आगे की रणनीति के लिए क्रांतिकारी पत्रकार परिषद बाध्य  होगा क्रांतिकारी पत्रकार परिषद पदाधिकारियों में भारी रोष है इस अवसर पर बनारस मंडल के प्रभारी बृजेश उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव तहसील अध्यक्ष  चंद्रजीत यादव सचिव मोहम्मद आसिफ  शिव कुमार प्रजापति मनोज सिंह रजनीकांत सिंह उमेश अनिल कुमार यादव मुकेश  प्रशांत धर्मेंद्र तिवारी हिमांशु पांडे आदि अन्य पत्रकार भी उपस्थित रहे यदि 1 सप्ताह के अंदर निरंकुश थाना अध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो प्रदेश व्यापी आंदोलन और कार्यक्रम के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी जवाबदारी स्वयं प्रशासन की होगी"।(प्रेषक विनोद विश्वकर्मा खुटहन ब्यूरो)


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh