Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आज़ादी के अमृत महोत्सव के जश्न में डूबा जालौन प्रशासन

जालौन :-आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर केंद्र सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत जनपद जालौन की जिलाधिकारी के निर्देश पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस विभाग बड़ा योगदान दे रहा है पुलिसकर्मी आजादी के जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं देश प्रेम के नारों के साथ हाथों में तिरंगा लेकर पैदल यात्रा कर नागरिकों को तिरंगा फहराने का संदेश दे रहे हैं इसी के चलते जालौन के कोंच नगर में  उपजिलाधिकारी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में कोतवाली परिसर से नगर के मुख्य मार्ग होते हुए मारकंडेश्वर चौराहे तक कोंच पुलिस प्रशासन के अधिकारियों, पुलिसकर्मियों  के साथ बच्चों ने पैदल भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जिसमे कोंच पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र कुमार बाजपेई ,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही तहसीलदार प्रेम नारायण सहित छोटे-छोटे बच्चे सहित प्रशासनिक अधिकारी, पुलिसकर्मी व स्कूली बच्चे शामिल रहे आपको बता दे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत केन्द्र सरकार/ प्रदेश सरकार ने राष्ट्र भक्ति की ज्योत जगाने के लिए तिरंगा यात्रा आयोजन किए जाने के आदेश जारी किए है इसके तहत कोंच पुलिस ने आज कोतवाली से तिरंगा यात्रा शुरू की जो नगर के मुख्य मार्ग से तहसील,अमरचंद्र कालेज, चंद कुआ चौराहा, सागर चौकी बस स्टैंड होकर मारकंडेश्व रतिराहे पर समाप्त हुई।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh