Politics News / राजनीतिक समाचार

संदीप सिंह,"राज्य सरकार बालिकाओं को अच्छी और बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए कटिबद्ध "

लखनऊः 06 अगस्त, 2022 उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  संदीप सिंह ने बताया कि बालिकाओं को अच्छी और बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है। इसी को ध्यान रखते हुए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में कम्प्यूटर लैब की स्थापना करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि कम्प्यूटर लैब की स्थापना हो जाने से बालिकाओं को बेहतर से बेहतर एवं डिजिटल शिक्षा प्रदान की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में कप्यूटर लैब के लिए आवश्यक धनराशि अवमुक्त कर दी गई। इस कार्य को नियमानुसार किए जाने हेतु राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा फतेहपुर, कानपुर नगर एवं औरैया को छोड़कर समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
श्री सिंह ने बताया कि प्रत्येक केजीबीवी में पूर्व से तीन टीएफटी कंप्यूटर्स क्रय किए गए हैं। कंप्यूटर आधारित शिक्षा के सुदृढ़ीकरण हेतु अवमुक्त की गई धनराशि से प्रति केजीबीवी में कंप्यूटर एवं उपकरण का क्रय जेम पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि उपकरण व सामग्री के क्रय हेतु जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी अध्यक्ष, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सदस्य/संयोजक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी (एनआईसी), सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान), बाह्य तकनीकी विशेषज्ञ जिलाधिकारी द्वारा नामित सदस्य, जिला अधिकारी/अध्यक्ष जिला शिक्षा एवं परियोजना समिति द्वारा नामित एक अधिकारी तथा जिला समन्वयक बालिका शिक्षा सदस्य होंगे।
उन्होंने बताया कि केजीबीवी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा चिन्हित कक्ष व स्थान को कंप्यूटर लैब के रूप में विकसित किया जाएगा। कंप्यूटर लैब हेतु चयनित कक्ष व स्थान की रंगाई-पुताई, विद्युत वायरिंग, टॉयलेटीकरण, ब्रॉडबैंड इंटरनेट, वाई-फाई कनेक्शन, कंप्यूटर टेबल, कुर्सी, ट्यूबलाइट, पंखा इत्यादि के भुगतान का कार्य गुणवत्ता के सत्यापन के पश्चात नियमानुसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपरोक्त इन सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश 31 अक्टूबर 2022 तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिए गए हैं। सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh