Health News / स्वास्थ्य समाचार

विश्व क्षय रोग दिवस पर जिलाधिकारी आज़मगढ़ ने दिया बड़ी नसीहत

आजमगढ़ – राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत आज विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर जन जारूकता कार्यक्रम (टीबी हारेगा, देश जीतेगा) का आयोजन मड़या स्थित होटल आजमगढ़ में किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया कि राज्यपाल के मार्गदर्शन एवं मुख्य सचिव के निर्देशन में यह व्यापक कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमें जनपद के अन्तर्गत जितने भी क्षय रोगी हैं, उनको जो भी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती हैं, उसको और सुदृढ़ कराने के लिए एवं जन मानस को भी उनको गोद लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में लगभग 1500 क्षय रोगी हैं, जिसमें से लगभग 1100 क्षय रोगियों को गोद लिया जा चुका है। उन्होने बताया कि मेरे द्वारा 05 क्षय रोगियों को गोद लिया गया तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा 02 क्षय रोगियों को गोद लिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सीएमओ, एसीएमओ तथा विभाग के अन्य सभी चिकित्सक को भी क्षय रोगियों को गोद लेकर उनकी देखरेख एवं ईलाज करना चाहिए। जिलाधिकारी ने बताया कि चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल आजमगढ़ के प्रबन्धक बजरंग त्रिपाठी ने आज 07 क्षय रोगियों को एक साथ गोद लेकर अन्य लोगों को भी प्रेरित किया है। उन्होने कहा कि चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक बजरंग त्रिपाठी जी ने अपनी सभी संस्थाओं के प्रधानाचार्यां को भी क्षय रोगियों को गोद लेने के लिए प्रेरित किया है। जिलाधिकारी ने बजरंग त्रिपाठी को इस पवित्र कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।
जिलाधिकारी ने मीडिया बन्धुओं से भी क्षय रोगियों को गोद लेने के लिए लोगों को जागरूक करने का संदेश देने के लिए अपील किया। उन्होने मीडिया बन्धुओं से कहा कि जितने लोगों ने क्षय रोगियों को गोद लिया है, यदि उनकी प्रतिदिन मानिटरिंग करें, तो यही उनके लिए गोद लेना होगा। जिससे ये पता चलेगा कि जिन लोगों ने क्षय रोगियों को गोद लिया है, उन लोगों द्वारा क्षय रोगियों को गोद लेने के बाद क्या ईलाज किया जा रहा है एवं क्या पोषण दिया जा रहा है, जिससे कि वे रोगी जल्दी से रिकवर हो सकें।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh