Health News / स्वास्थ्य समाचार

आजमगढ़ जिले के पवई ब्लाक के अंतर्गत पैर पसारता कोरोना

पवई/आजमगढ़
पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कोरोना की वर्तमान स्थिति बता दें कि 8 फरवरी 2022 को 1 दिन में कुल 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए जो 12 लोग करोना पार्टी पाए गए वह कई कई गांव के लोग जैसे कोहड़ा, पवई गोधना, सौदमा, शेहरी आदि गांव को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव मिले। फूलपुर और पवई मिलाकर सब 28 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसमें से 8 लोग रिकवर हो गए और 20 लोगों को होम आइसोलेशन मे रखा गया है जिनको समय-समय पर आर आर टी टीम के डॉक्टर विद्यासागर डॉक्टर इनायत अब्बास घर घर जाकर देखरेख करते रहते हैं। पवई स्वास्थ्य केंद्र का टारगेट 15 से 17 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण 14876 था उस से ऊपर उठकर सीएचसी पवई ने 19914 की उपलब्धि हासिल की । सेकेण्ड डोज 2577 में बालक बालिकाओं का टीकाकरण हुआ 18 प्लस का टारगेट 165000 को पार कर 175232 की उपलब्धि हासिल की समाचार लिखे जाने तक जो जानकारी प्राप्त हुई मीडिया कर्मी के द्वारा लिखा गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh