आजमगढ़ के अम्बारी में स्थित यूनियन बैंक में सोशल डिस्टेंस की उड़ रही धज्जियां,आइये आज देखते हैं कि...….
कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रोम दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर फूलपुर तहसील के यूनियन बैंक की शाखा अम्बारी बैंक में पिछले तीन चार महीनों से सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसे आम लोगों की बेबसी कहे या शाखा प्रबंधक की लापरवाही। इस बैंक में न ग्राहकों की लाइन है और ना ही सामाजिक दूरी का पालन किया जा रहा है। वैसे गेट पर लिखा हुआ है कि बिना मास्क के प्रवेश वर्जित है पर लोग बेतरतीब तरीके से लोग बैंक के अंदर खडे नजर आ रहे हैं। ,ग्राहकों की भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि बैठने के लिए भी जगह नही रहती,है। यहां शाासन प्रशासन के नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इस बैंक में प्रतिदिन जमा निकासी के लिए चार सौ से पांच सौ लोग यहां आते है। बैंक कर्मचारियों के उदासीनता के चलते, इस बैंक में लेनदेन करने में देरी की भी शिकायतें मिली है। इस बैंक में 15 से 20 किमी दूर से ग्रामीण लेनदेन करने आते है। रकम निकासी के लिए दिनभर परेशानियां झेलना पड़ता है।
Leave a comment