फिल्मों इंडस्ट्री पर ओमिक्रान कि दस्तक, साउथ के फेमस डायरेक्टर हुए ओमिकन्न पॉजीटिव आइये जानते हैं कि....
कोरोना वायरस जैसी महामारी पर काबू पाने के बाद अब देश में इसका नया वेरिएंट ओमिक्रोन आ चुका है. इसका प्रकोप भी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में अब ये सिनेमा जगत में भी दस्तक दे रहा है. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी खबर आ रही है कि साउथ एक्टर अरुण वैद्यनाथ की ओमिक्रोन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वो एक्टर मोहनलाल जैसे सितारों के साथ काम कर चुके हैं ।
डायरेक्टर अरुण वैद्यनाथ इन दिनों एक चिल्ड्रन मूवी की शूटिंग कर रहे थे. इसका नाम ‘शूट बूट 3’ है. इसकी शूटिंग भी अब खत्म हो चुकी है. वो कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और ओमिक्रोन वेरिएंट से प्रभावित भी हैं. बताया जा रहा है कि वो इस समय अमेरिका में हैं. जहां पर ओमिक्रोमन की मार तजी से फैल रही है. अरुण वैद्यनाथ ने एक पोस्ट भी शेयर की है. उन्होंने लिखा, ‘मेरे घर पर कोई नया शख्स मिलने के लिए आया था और मुझे लगता है उसका नाम ओमिक्रोन है. वो दयालु रहा और ज्यादा मांग नहीं कर रहा है. जो लोग मुझसे व्हाट्सअप, मैसेंजर और अन्य सोशल मीडिया माध्यम से जुड़े हुए हैं. वो निश्चिंत रहें और उन सभी पर भगवान का आशीर्वाद बना रहे.’
इतना ही नहीं उन्होंने अपनी ट्रेवल डिटेल्स के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, ‘मैं कुंभ मेला में गया था. वहां 28 दिनों तक शूट किया. इस दौरान 160 लोग सेट पर मौजूद थे. इसके बाद वाराणसी और बोध गया गया. लेकिन जब अमेरिका आया तो मैं कोविड पॉजिटिव पाया गया
फिल्म ‘शूट बूट 3’ का निर्माण यूनिवर्स क्रिएशन्स और ट्रीडेन्ट्स आर्ट्स के तहत किया जा रहा है ।।
Leave a comment