Health News / स्वास्थ्य समाचार

स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत ग्राम प्रधान बूढ़ापुर बदल द्वारा ग्रामसभा में किया गया सफाई कार्य आइये....

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी जी की जयंती दो अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की , स्वच्छ भारत अभियान को भारत मिशन और स्वच्छता अभियान भी कहा जाता है । महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री महात्मा गांधी जी की 145 वी जयंती के अवसर पर इस अभियान की शुरुआत की उन्होंने राजपथ पर जनसमूहों को संबोधित करते हुए स्वच्छ भारत अभियान में भाग लेने और इसे सफल बनाने को कहा साफ-सफाई के संदर्भ में यह सबसे बड़ा अभियान है। साफ-सफाई को लेकर भारत की छवि को बदलने के लिए प्रधानमंत्री देश को एक मुहिम के तहत देशवासियों को जोड़ने का काम किया था ,पर वो मुहिम आजकल धरातल पर कंही दूर दूर तक नजर नहीं आ रही है इसी क्रम में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में चुने गए ग्राम प्रधान वीरेन्द्र यादव ने बगैर शपथ ग्रहण किये ही अपने जिम्मेदारियों को समझते हुए स्वच्छ औऱ स्वस्थ भारत के इस अभियान के बारे ग्रामीणो को विस्तार समझाया, ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए ग्राम प्रधान ने कहा कि ग्राम पंचायत में विकास के कार्यों को लेकर कोई समझौता नही किया जाएगा, नाली की साफ सफाई से किया शुरुआत ग्राम प्रधान को लेकर ग्रामीणों में दिखा एक अलग उत्साह।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh