Health News / स्वास्थ्य समाचार

लाउडस्पीकर से पूरे बाजार में घूम घूमकर कोरोना काल में सरकार द्वारा जारी नियमों के पालन करने की दी गई हिदायत...

कोविड से बचने के लिए किया गया प्रचार प्रसार
अम्बारी/ Covid19 - कोरोना महामारी दिनों दिन अपना पाँव पसारते जा रहा है और मौत का ग्राफ पिछली बार की अपेक्षा ज्यादा ही है ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने जनमानस की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को देखते सम्पूर्ण लॉक डाउन लगा रखा है इसके बावजूद जनता के अन्दर किसी प्रकार का खौफ नहीं है अलबत्ता लॉक डाउन के नियमों को तार तार करते नजर आ रहे हैं। जिसको देखते हुए चौकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने पूरे अम्बारी बाजार में घूम घूम कर लाउडस्पीकर के माध्यम से अम्बारी की जनता से अपील की है कि सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन करें,बिना मास्क के बाहर न निकलें, बहुत आवश्यक हो तभी बाहर निकलें तथा सभी व्यापारियों एवं दुकानदारों को ये हिदायत दी है कि कोरोना नियमों के अनुसार ही अपनी दुकान खोलें और बन्द करें अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जायेगी बाहर निकलने वाले व्यक्ति किसी जरूरी कार्य से निकले अन्यथा अपने घरों में रहकर नियम का पालन करें।खुद को एवं अपने परिवार को कोरोना जैसी घातक महामारी से बचाएं। बाहर निकलने वाले व्यक्ति बिना मास्क के बाहर न निकले अपने व दूसरे को बताये व समझाये बुझाये जिससे हम लोग करोना से जंग जीत जाए। बिना कार्य के कोई बाहर निकला तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी चौकी प्रभारी ने बताया कि हमेशा एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाये रखें, घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगाये, दिन में कम से कम दो बार भाप लें व घर पर अदरक, काली मिर्च,अजवाइन, दालचीनी, लौंग आदि की चाय बनाकर पिये। जिससे हमारी कोविड के जंग में जीत हो सके। इस मौके पर चौकी प्रभारी आर पी सिंह,वीरेंद्र यादव, कौशलेश,विजय गौड़,धर्मेंद्र,दीपक मौर्य,वीरेंद्र मौर्य दीपक चंद्रशेखर बद्री आदि सिपाही मौजूद रहे


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh