Health News / स्वास्थ्य समाचार

Sultanpur|भक्ति के साथ ज्ञान और वैराग्य को बढ़ावा देती है भागवत कथा - बाबा बजरंगदास

- पीपरगांव  धनपतगंज में भव्य कलशयात्रा के साथ शुरू हुई सात दिवसीय भागवत कथा

 सुलतानपुर  । 'श्रीमद्भागवत कथा मृत्यु के भय से दूर करके भगवान की ओर ध्यान बढ़ाती है। यह भक्ति के साथ ही हमारे ज्ञान और वैराग्य को भी बढ़ावा देती है। ' यह बातें बाबा बजरंगदास ने कहीं। 
वह क्षेत्र के पीपरगांव स्थित मजगीर बाबा धाम पर आयोजित सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के प्रथम दिन कथा सुना रहे थे। 
 उन्होंने कहा कि यदि हम कथा को आत्मसात कर लें तो जीवन की सारी समस्याएं समाप्त हो जायेंगी।
बाल व्यास सम्पूर्णानंद ने कहा कि कथा को सुनने से ही कल्याण नहीं होगा इस पर चिंतन करके क्रियान्वयन करना होगा।
मुख्य यजमान वरिष्ठ साहित्यकार मथुरा प्रसाद सिंह जटायु व सुषमा रानी सिंह ने कथा स्थल पर श्रीमद्भागवत पुराण की स्थापना की । 
पहले दिन परीक्षित जन्म व शुकदेव आगमन की कथा हुई। कथा शुरू होने से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। मजगीर बाबा धाम से शुरू हुई कलश यात्रा काली माता चौरा ,पीरो सरैया व हरौरा हनुमान मंदिर होते हुए वापस आई। यात्रा में शामिल पीत वस्त्र पहने महिलाएं अपने सर पर आम्रपल्लव युक्त पूजित कलश लेकर चल रही थीं। इनके साथ सैकड़ों क्षेत्र वासी जयजयकार करते हुए चल रहे थे।

 इस अवसर पर साहित्यकार डॉ.सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येन्दु, अंजनी कुमार सिंह,राम कुबेर सिंह, राम शंकर सिंह , अंगद कुमार सिंह व आदित्य कुमार सिंह सहित क्षेत्र वासी उपस्थित रहे। 
 कथा संयोजक अंगद कुमार सिंह ने बताया कि श्रीमद्भागवत पुराण कथा 14 फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सायं 7 बजे तक चलेगी ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh