Health News / स्वास्थ्य समाचार
अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंबारी में लगा 30 लोगों को कोरोना वैक्सीन
Mar 9, 2021
4 years ago
18.9K
अंबारी आजमगढ़ : अंबारी हाजीपुर से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंबारी मे लगा वरिष्ठ लोगों को कोरोना वैक्सीन बता दें कि लगातार कोरोना से विजय प्राप्त करने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है और सरकार ने हर तरीके से कमर कस लिया है कि, अब इस महामारी का अंत होना स्वभाविक है । इसलिए सरकार ने 45 के उम्र के ऊपर सभी लोगों को वैक्सीन डोज देने के लिए सक्रियता निभा रही है बता दें कि, आज 8 मार्च को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंबारी में कोरोना वैक्सीन का डोज 30 लोगों को 3:00 बजे तक दिया। इस मौके पर फार्मासिस्ट मृत्युंजय सिंह ,स्टाफ नर्स रीना देवी, एनम संध्या कनौजिया ,वार्ड बॉय मोहम्मद आकिब ,डाटा ऑपरेटर विजय कुमार, बदामा देवी ,उषा देवी ,सोफिया बानो, सुशीला देवी, विंद्रावती देवी, रीता देवी आदि लोग उपस्थित रहे।















































































Leave a comment