Health News / स्वास्थ्य समाचार

निःशुल्क योग शिविर का आयोजन -लालगंज

लालगंज आजमगढ गायत्री यज्ञ योग संस्कार केंद्र गायत्री धाम  श्रीराम जानकी मंदिर मसीरपुर लालगंज आजमगढ़ में निशुल्क योग शिविर का आयोजन दिनांक 12 जून से प्रातः 6 से 7 बजे तक आयोजित किया जा रहा है! योग शिक्षक सुरेश नारायण त्रिपाठी ने कहा कि मानव जीवन योग के बिना अपूर्ण है क्योंकि एक योग करने से स्वस्थ तथा निरीग होता है वही दूसरी तरफ  आत्मा परिस्कृत होकर परमात्मा के साथ मिलन करती है जो कि विना योग के संभव नहीं है! अत: क्षेत्र के सभी योग  प्रेमी भाईयों
-बहनों तथा मातृ शक्तियों से निवेदन है कि शिविर में आकर शूगर, व्लड प्रेशर, कमर दर्द, गैस क्व्ज तथा अन्य लाइलाज विमारियों से छुटकारा पाने के गुण सीखें|


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh