Latest News / ताज़ातरीन खबरें

इतिहास की गलत व्याख्या से हुआ देश का नुकसान' - प्रो.डी.पी.दूबे

● राणा प्रताप पीजी कालेज में बाबू धनंजय सिंह स्मृति व्याख्यान माला का हुआ उद्घाटन 
सुलतानपुर। 'ऐतिहासिक साक्ष्यों की गलत व्याख्या ने भारत के प्राचीन इतिहास का बड़ा नुकसान किया है । देश की सभ्यता और संस्कृति को बदनाम करने में दूषित मानसिकता वाले इतिहासकारों का बड़ा योगदान है।' यह बातें प्रख्यात इतिहासकार व इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डी पी दूबे ने कहीं।
वे राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ' बाबू धनंजय सिंह स्मृति व्याख्यानमाला '  के उद्घाटन अवसर पर आयोजित संगोष्ठी को बतौर मुख्य वक्ता सम्बोधित कर रहे थे।
' नये साक्ष्यों के आलोक में इतिहास का पुनर्लेखन ' विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रोफेसर डी पी दूबे ने कहा कि प्राचीन इतिहास के विद्यार्थियों को अभी भी साठ साल पुरानी सामग्री पढ़ाई जा रही है। इसके कारण इतिहास की नवीनतम जानकारी विद्यार्थियों तक नहीं पहुंच पा रही है। उत्तर भारत में लिपिशास्त्र और अभिलेख शास्त्र के जानकार बहुत कम हो गये हैं।
 अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि जो देश अपना इतिहास भूल जाता है उसका भूगोल भी बदल जाता है। इतिहास के झरोखे से किसी भी राष्ट्र का विकास किया जा सकता है।
संगोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक सुरेन्द्र नाथ सिंह ,संचालन डॉ.प्रभात श्रीवास्तव व आभार ज्ञापन प्राचीन इतिहास विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्रबंध समिति के सदस्य एडवोकेट एस.पी.सिंह , उप प्राचार्य डॉ. निशा सिंह, डॉ.धीरेंद्र कुमार , इन्द्रमणि कुमार, डॉ.अभय सिंह, डॉ.शिवभोले मिश्र, संगोष्ठी आयोजन समिति के संयोजक डॉ.आलोक कुमार पाण्डेय, सदस्य ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि समेत समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।
इससे पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती, महाराणा प्रताप तथा बाबू धनंजय सिंह के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर संगोष्ठी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रबंधक, प्राचार्य व प्राचीन इतिहास विभागाध्यक्ष ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh