Politics News / राजनीतिक समाचार

फरियादियों की बढ़ती भीड़ पर सांसद बोली लगता है जिला प्रशासन नहीं कर रहा अपना काम

सुलतानपुर । पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने आज अपने सुल्तानपुर दौरे के चौथे व अंतिम दिन इसौली विधानसभा क्षेत्र के बल्दीराय ब्लॉक में अगई, दरियापुर, नंदरई व बीही निदूरा सहित आधे दर्जन ग्राम पंचायत में जनचौपाल लगाकर समस्याओं का निस्तारण किया।श्रीमती गांधी ने इसके पूर्व अपने नगर स्थित आवास पर 4 घंटे तक बड़ी संख्या में जन शिकायतों का निस्तारण किया।सांसद श्रीमती गांधी ने भाजपा नेता बलवीर यादव के संयोजन में आयोजित बीही निदूरा ग्राम पंचायत में जन चौपाल को संबोधित करते हुए कहा जिले का चतुर्मुखी विकास करना हमारी प्राथमिकताओं में है।उन्होंने कहा मैं अपने संसदीय क्षेत्र को लड़ाई झगड़ों से मुक्त करना चाहती हूं।उन्होंने कहा लोग मिलजुलकर खुशहाल रहे इसीलिए मैं गांव में जाकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण  कराती हूं। उन्होंने अपने तमाम बड़ी उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा मेरे लिए लोगों की व्यक्तिगत दिक्कतें प्राथमिकताओं में होती हैं। मैं जानती हूं कि लोगों की छोटी- छोटी परेशानी परिवारों के दुःख दर्द का कारण बनती हैं। उन्होंने दो टूक कहा मुझे किसी के ऊपर भी हो रहा अन्याय बर्दाश्त नहीं होता है। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सांसद श्रीमती गांधी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के द्वारा सामान्य परिवार की आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाने का निर्णय सराहनीय है।पार्टी द्वारा निर्धारित किए गए 250 कमजोर बूथों की मजबूती के लिए आयोजित कार्यशाला पर संतोष व्यक्त करते हुए सांसद मेनका ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग बड़ी संख्या में बीजेपी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कमजोर बूथों को जीतना हमारा लक्ष्य होगा। जनता दर्शन में फरियादियों की बढ़ती भीड़ पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि मुझे लगता है कि जिला प्रशासन के लोग अपना काम नहीं कर रहे हैं खासकर 90 प्रतिशत शिकायतें जो आ रही हैं वह लेखपालों की व राजस्व की ही आ रही हैं। लेखपाल अपना काम ईमानदारी से नहीं कर रहे हैं जमीन की लड़ाई बढ़ती जा रही है। मैंने सोचा था विधायक आएंगे यह काम करेंगे आज 100, 200 से बढ़कर 400 शिकायतें रोज के रोज आ रही हैं यह बहुत खतरनाक है।उन्होंने कहा डीएम को लेखपालों के साथ बैठक कर कुछ इसका उपाय ढूंढना होगा। उन्होंने कहा एक इंसान के ऊपर सब कुछ छोड़ना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा जब मैं इंस्पेक्शन जाती हूँ तो देखती हूं अधिकांश गांवों में सार्वजनिक शौचालय बंद पड़े है और स्थिति भी बहुत दयनीय है जो चिंता का विषय है।उन्होंने कहा सरकार का आईडिया बहुत अच्छा है।श्रीमती गांधी ने कहा प्रधानों ने सामुदायिक शौचालयों में अपने रिश्तेदारों को केयरटेकर बना दिया है बजाय के कोई इंसान सफाई जो आकर सचमुच में करके जाए।उन्होंने कहा इसको बहुत गौर से देखना पड़ेगा नहीं तो यह प्रोग्राम भी फेल हो जाएगा। कार्यक्रम के अंत में बहुरांवा में पार्टीजनों द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।आज सांसद के साथ प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार,ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह, शशिकांत पांडे,श्याम बहादुर पांडे, विकास शुक्ला, राजेश पांडे, अरुण द्विवेदी,राजधर शुक्ला,बब्बू फाइटर, रामचंद्र दुबे,बद्री यादव, बलवीर यादव, मुकेश अग्रहरी,गौरव मिश्रा, जयप्रकाश मिश्रा,मनीष सिंह आदि मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh