जीआईसी में प्रवक्ता के पद पर चयनित हुए मोहम्मद हारून - अतरौलिया
अतरौलिया आज़मगढ़।लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित परीक्षा में सोल्हवां स्थान प्राप्त कर मोहम्मद हारून का चयन राजकीय इण्टर कालेज में भूगोल प्रवक्ता के पद पर हुआ है। आज़मगढ़ के निज़ामबाद क्षेत्र के ग्राम मेंढ़ी निवासी मोहम्मद हारून पुत्र मोहम्मद मुस्तफा की प्राथमिक शिक्षा स्थानीय स्तर पर हुई। और हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट शिबली कालेज आज़मगढ़ से किया। उसके बाद एस एस पीजी कालेज मठियां अम्बेडकरनगर से उच्च शिक्षा प्राप्त की। उसके बाद लखनऊ ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती युनिवर्सिटी से बीएड की शिक्षा हासिल की। जहां उन्हें गोल्ड मेडल से नवाज़ा गया।उसके बाद मोहम्मद हारून इलाहाबाद चले गए जहां से उन्होंने तैयारी कर ये उपलब्धि हासिल की। बता दें कि मोहम्मद हारून नेट भी क्वालीफाई कर चुके हैं। उनके चयन पर परिवार में हर्ष व्याप्त है। परिवार के साथ-साथ उनके ननिहाल अतरौलिया आज़मगढ़ के पड़ोसी गांव तिलकटण्डा अम्बेडकरनगर में लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इज़हार किया है। मोहम्मद हारून ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता तथा गुरुजनों को दिया है।
Leave a comment