Accidental News / दुर्घटना की खबरें
आवारा पशु बचाने के चक्कर में बाइक सवार युवक घायल
Jun 10, 2021
3 years ago
9.6K
अतरौलिया ।आवारा पशु को बचाने के चक्कर में बाइक सवार हुआ घायल ,नजदीकी अस्पताल में चल रहा इलाज ।बता दें कि मतलूब पुर, अहिरौला निवासी उमेश कुमार पुत्र धर्मराज 45 वर्ष जो अपने घर से किसी कार्य हेतु भदौरा पुरवा जा रहे थे कि रास्ते में आवारा छुट्टा पशु से टकरा गए और मोटरसाइकिल समेत मौके पर ही गिरकर बुरी तरीके से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा पहुंचकर इसकी सूचना परिजनों को दी गई ।परिजन तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए और घायल उमेश को सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया जहां पर इलाज के दौरान हालत चिंताजनक बनी हुई है। सौ सैया के इमरजेंसी वार्ड में घायल मरीज का इलाज डॉ अली हसन की देखरेख में किया जा रहा है, स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। घायल मरीज के हाथ पैर वासर समेत अन्य जगहों पर गंभीर चोट आई है।















































































Leave a comment