बाइक व जीप में टक्कर में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान के भाई की मौत
आजमगढ़ बरदह थाना क्षेत्र के सरावां के समीप बुधवार की सुबह बाइक व जीप में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान के भाई की मौत हो गई। जबकि हादसे में बाइक पर बैठा पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
भीरा गांव निवासी व गांव के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सुरेश सरोज के भाई 47 वर्षीय ओम प्रकाश सरोज पुत्र स्व. लक्षिराम किसी कार्य से बुधवार की सुबह लालगंज बाजार गए हुए थे। लालगंज बाजार से अपने पुत्र राजू के साथ बाइक से वापस घर आ रहे थे। रास्ते में सरावां गांव के समीप पहुंचे थे। उसी दौरान तेज गति से जा रही जीप ने बाइक में टक्कर मार दिया। इस हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने दोनों घायलों को लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। जहां डाक्टर ने ओम प्रकाश को मृत घोषित कर दिया। घायल पुत्र राजू का इलाज चल रहा है। ओम प्रकाश के दो पुत्र व एक पुत्री हैं, उनमें से किसी की शादी नहीं हुई है। प्रधान के भाई की मौत से गांव में शोक की लहर फैल गई। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।















































































Leave a comment