Accidental News / दुर्घटना की खबरें

चोरी-छिपे जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ रहे देवर भाभी के लिए ईश्वरीय कोप बना काल

आजमगढ़ वन विभाग की अनुमति के बगैर चोरी-छिपे जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ रहे लोगों के लिए ईश्वरीय कोप काल बन गया। रविवार की सुबह अचानक गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से तेंदूपत्ता तोड़ रहे देवर-भाभी की मौत हो गई। वहीं एक अन्य महिला झुलस गई। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। घटना चंदौली जिले की चंद्रप्रभा वन रेंज में घटित हुई।
चंदौली जनपद के चकिया तहसील क्षेत्र में स्थित मुबारकपुर ग्राम निवासी तूफानी साहनी पुत्र बिहारी रविवार की सुबह अपनी भाभी प्रभावती देवी पत्नी बबलू साहनी व गांव की महिला परमशीला तीनों समीपवर्ती चंद्रप्रभा वन रेंज के सीतापाली जंगल में रोज की भांति वन विभाग की अनुमति के बगैर तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे। बताते हैं कि इसी दौरान अचानक तेज चमक व गरज के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में प्रभावती देवी व उसके देवर तूफानी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि परमशीला गंभीर रूप से झुलस गई। इस घटना के दौरान जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ रहे लोग सकते में आ गए। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने देवर-भाभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतकों के आश्रितों को शासन से प्रदत्त सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh