एकलौते पुत्र प्रेम पचंग के चलते ट्रेन से कटकर किया आत्महत्या, फूलपुर
फूलपुर ।कोतवाली क्षेत्र के फूलपुर देहात रेलवे ट्रैक पर एक नव युवक की सर कटी लाश मिलने से हड़कम्प मच गया। सम्भावना जताई जा रही है कि सोमवार भोर में वहां से गुज़रने वाली उत्सर्ग एक्सप्रेस से ही कट कर युवक की मौत हुई है। मृतक की पहचान फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के दुर्वासा चतरातर निवासी 16 वर्षीय राजा पुत्र स्व राजेश के रूप में हुई है। मृतक 10 वीं का छात्र था पिता की मृत्यु 13 साल पहले ही हो चुकी है। वह गांव में ही अपने माँ के साथ रहता था। जो कि एकलौता पुत्र था। प्रथमदृष्टया रेलवे ट्रैक पर सर रख कर ईयरफोन लगा कर आत्महत्या करने वाले युवक के साथ ही सोशल मीडिया पर एक लड़की संग फोटो फ्रेम कर वायरल भी की गई थी। अब उक्त प्रकरण प्रेमप्रसंग का था यह वायर फोटो ही इस मौत का कारण रही यह तो जांच का विषय बन गया है। लेकिन मृतक के परिजनों ने इस लड़की को पहचानने से इनकार भी कर दिया है । नगर पंचायत कार्यालय के बगल से निकले मार्ग रेलवे ट्रैक के समीप ही मृतक की सायकिल भी खड़ी मिली। कोतवाली पुलिस ने लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।















































































Leave a comment