Accidental News / दुर्घटना की खबरें
अनियंत्रित होकर आई 20 कार दस फुट खाई में जा पल्टी , सभी की हुई दर्दनाक मौत
Apr 11, 2021
4 years ago
11.4K
बिलरियागंज/आजमगढ़ जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर बगहीडाड़ पुल के पास बीती रात देवरिया से विंध्याचल दर्शन को जा रहे आई 20 कार के अनियंत्रित होकर लगभग 10 फुट खाई में पलट गई । मौके पर एक कि मौत हो गयी,जबकि दो की सदर ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गयी। सभी को पोस्टमार्टम के लिये पंचनामा बनाकर भेज दिया गया।
मृतकों में राहुल चौहान पुत्र राजेश चौहान उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी देवरिया सदर, अनुपम सिंह पुत्र फूलचंद 30 वर्ष ग्राम मुंडेरवा जनपद बस्ती एवं रवि पुत्र त्रियुगी नारायण मिश्र 30 वर्ष निवासी सिंगही थाना सदर देवरिया की घटनास्थल से पुलिस ने सदर भेजवाया जहाँ डॉक्टरों मौत होने की पुष्टि की।
वही बड़ेभाई सत्यप्रकाश मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया है।















































































Leave a comment