पूर्व फौजी के बेटे की गाड़ी डिवाइडर में टकराने से हुई मौत
अहिरौला आजमगढ़ ग्राम सभा बस्ती भुजबल के पडरी गांव में छाया सन्नाटा विपुल कुमार सिंह उम्र 24 साल पुत्र अंगद सिंह पूर्व फौजी अभी कुछ दिन ही पहले कानपुर रोजी-रोटी की तलाश में निकले थे और वहां पर जॉब भी मिली ड्यूटी से अपने आवास पर वापस लौट रहे थे की डिवाइडर के पास एक सांड से टकरा जाने के बाद जमीन पर गिरे और कोमा में चले गए कुछ समय बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया विपुल दो भाई थे दीपक. और विपुल. बहनों में दीपिका बड़ी थी तथा दूसरी बहन ज्योति की शादी की तिथि निश्चित हो चुकी पर यह सब ऊपर वाले को रास ना भाया दीपक और विपुल अभी कुछ दिन ही पहले रोजी और रोटी की तलाश में घर से बाहर ही निकले थे इस घटना से क्षेत्र में मातम छाया हुआ है विपुल एक होनहार कर्मठ संघर्षशील देखने में लगता था की एक फौजी का पुत्र फौजी की तरह एक्टिव था परिवार को विपुल से ढेर सारी उम्मीदें थी गांव वाले भी क्षेत्र वाले भी यही कहते थे कि यह लड़का 1 दिन आगे मां बाप के नाम के साथ क्षेत्र का नाम रोशन करेगा















































































Leave a comment