टाटा मैजिक पलटने से 10 सवारी गम्भीर रूप से घायल
बिलरियागंज/आजमगढ़ कन्धरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम वर्जी में बुजुर्ग महिला के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए दोहरीघाट ले जा रही तेज रफ्तार टाटा मैजिक पलट गई। इस दुर्घटना में मैजिक में सवार 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को मंडलीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर कन्धरापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
बताया गया कि कन्धरापुर थाना क्षेत्र के बर्जी गांव की बुजुर्ग महिला रामकली का शनिवार की देर रात निधन हो गया था जिसमें परिजन सहित गांव के लोग रविवार को दिन में 11 बजे शव का अंतिम संस्कार के लिए मैजिक गाड़ी द्वारा दोहरीघाट लेकर जा रहे थे कि तेज रफ्तार मैजिक कन्धरापुर से कुछ दूरी पर कोहड़ी खुर्द के मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई और दुर्घटना के बाद चीख-पुकार मची तो स्थानीय लोग भागकर मौके पर जा पहुंचे। हादसे में बर्जी गांव के महातम (45) पुत्र रामधारी, केशव प्रसाद (50) पुत्र पलटन, मोनू (22) पुत्र इंद्रदेव, झिनक (25) पुत्र नरायन, गणेश प्रसाद (30) पुत्र पांचू, रवि (27) पुत्र हरी, बीरू (15) पुत्र बिंदु, बहादुर (35) पुत्र अगेलू समेत 10 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है मैजिक दीपचंद चला रहा था। मंडलीय चिकित्सकालय के स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि 10 लोगों को चोटें आई हैं। जिसमें दो लोगों का मामूली चोट लगने के बाद प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।















































































Leave a comment