Accidental News / दुर्घटना की खबरें

दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से हुई मौत

अतरौलिया, स्थानीय क्षेत्र के पकरडीहा गांव में दो बच्चों की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई। पकरडीहा गांव निवासी मयंक यादव पुत्र महेंद्र यादव उम्र लगभग 13 वर्ष 7 वीं का छात्र था ,एवं पड़ोसी विक्की यादव पुत्र अनिल यादव उम्र लगभग 8 वर्ष कक्षा चार का छात्र था। दोनों बच्चे गांव के दक्षिण तरफ स्थित परसैनी तालाब में लगभग 2:30 बजे नहाने गए थे। तालाब काफी गहरा होने के कारण विक्की गहरे पानी में चला गया जिसे बचाने के चक्कर में मयंक भी गहरे पानी में चला गया और वह भी पानी में डूब गया ।वहां पर मौजूद अन्य बच्चों द्वारा इसकी जानकारी लोगों को दी गई तो मौके पर मृतक मयंक के पिता महेंद्र यादव के साथ साथ गांव के लोग पहुंचकर दोनों बच्चों को खोज कर तालाब से निकाले और अतरौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर डॉक्टर द्वारा दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर महेंद्र शुक्ला ,नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडे, उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह ,गोपाल जी आदि लोग घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और कानूनी प्रक्रिया पूरी कराई ।इस घटना के बाद परिजन रो-रोकर परेशान है तो पूरे गांव में मातम का माहौल है। मृतक मयंक बड़ा था एवं विक्की भी दो भाइयों में बड़ा था। घटना के बाद से ही पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh