Accidental News / दुर्घटना की खबरें
सडक़ हादसे मे एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल
Mar 26, 2021
4 years ago
43.9K
आज़मगढ़ के तहसील निज़ामाबाद से है जहाँ सड़क दुघर्टना में पप्पू राम 36 साल निवासी सीधा सुल्तानपुर थाना निज़ामाबाद का था उस वक़्त मौत होगई जब वो अपने दोस्त संजय 40 के साथ एक वेयक्ति के मृत्यु की तेरही में शामिल होने जारहा था तभी दोनों एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए जिस से पप्पू की मौके पर ही मौत होगई जबकि संजय बुरी तरह से घायल होगया
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुच कर शव की शिनाख़्त कर मिर्तक के घर वालो को घटना की सूचना दी तथा शव को पी एम के लिए भेज दिया और घायल को जिला अस्पताल भेज दिया
मौत की सूचना मिलते ही मिर्तक के घर में कोहराम मच गया
याद रहे कि मिर्तक पप्पू राम की पत्नी शुशीला मिर्जापुर ब्लाक में आश कार्यक्रति के पद पर काम करती है।















































































Leave a comment