Accidental News / दुर्घटना की खबरें
दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में कई घायल : जौनपुर
Mar 24, 2021
4 years ago
15.7K
खुटहन जौनपुर : खुटहन थाना क्षेत्र के बीरी मोड़ पर दो गाड़ियों की जोरदार भिड़ंत में दो बच्चों समेत पति पत्नी को गंभीर चोट आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील राव अपनी पत्नी सहित दो बच्चें अंश राव 2 साल,महक राव 6 साल को लेकर खुटहन के ताजुद्दीनपुर रिलेशन (रिस्तेदारी)में आये हुए थे जाते समय तिघरा से खेतासराय रोड़ पर बीरी मोड़ पर आमने सामने मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें युवक के जबड़े के अंदर तलुए में गहरी चोट आई साथ ही जबड़ा भी टूट गया।बच्ची का भी एक पैर टूट गया है महिला के सर में गहरी चोट आई है वही बच्चा भी घायल है।जिन्हें तुरंत पुलिस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन लाया गया जहाँ जहां डॉक्टरों ने हालात गंभीर देखते हुए तुरंत जिला अस्पताल जौनपुर रेफर कर दिया गया है।















































































Leave a comment