Accidental News / दुर्घटना की खबरें

अनियंत्रित कार पलटने से पाँच लोग बुरी तरह से घायल : फरिहां

आज़मगढ़ फरिहा :अनियंत्रित कार पलटने से पाँच लोग बुरी तरह से घायल,आज़मगढ़ के फरिहां गांव में भयंकर एक्सीडेंट कार पलटने से 5 युवक बुरी तरह से घायल हो गये हैं ,मिली जानकारी के अनुसार घायलों को रमा अस्पताल हरिवंशपुर भर्ती कराया गया हैं। जिसमें दो लोगों शारिक और साकिब की स्थिति नाज़ुक है जिन्हें ICU में भर्ती कराया गया हैं और दो लोगों फ़रहान और इब्राहिम को इलाज एमरजेंसी वार्ड में चल रहा है और एक युवक को कम चोट आयी है ।
उनमें एक लड़का खुददापुर राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के सक्रिय कार्यकर्ता अलिक़दर आज़मी का बड़ा लड़का बताया जा रहा है। यह दुर्घटना हाई स्पीड और अनियंत्रित होने के कारण बताए जा रही है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh