Accidental News / दुर्घटना की खबरें

सड़क हादसे में फिर गई एक अधेड़ की गई जान, तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने कुचला : अतरौलिया

अतरौलिया ।सड़क हादसे में आज फिर गई एक अधेड़ की गई जान, तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने कुचला ।
थाना क्षेत्र के भिउरा गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर बाइक सवार व्यक्ति को पीछे से अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और मृतक के धड़ से नीचे का हिस्सा बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया ।स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना अतरौलिया प्रभारी निरीक्षक को दी गई सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडे मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने की कार्रवाई शुरू की।
  जानकारी के अनुसार देवी प्रसाद वर्मा पुत्र धर्मराज वर्मा ग्राम दौलतपुर हैदर पट्टी , थाना टांडा निवासी अपने चचेरे भाई राम वृक्ष वर्मा पुत्र रामदेव वर्मा अपने पोते सुमित पटेल उम्र 2 वर्ष जो इलाज के लिए मोटरसाइकिल से बिलरियागंज गए हुए थे वापस घर जाते समय जैसे ही अतरौलिया भीउरा स्थित एनएच 233 पर चल रहे थे तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रही अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार रामबृक्ष ट्रक की चपेट में आने से बुरी तरह कुचल गया और ट्रक अंबेडकरनगर की तरफ फरार हो गया जबकि 2 वर्ष का सुमित एवं मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे देवी प्रसाद वर्मा मामूली रूप से घायल हो गये। जानकारी के अनुसार मृतक के पास 3 बच्चे हैं जिसमें एक लड़का और दो लड़की है तथा सभी अविवाहित है । प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडे का कहना है कि इस मामले में मृतक के चचेरे भाई देवी प्रसाद वर्मा के द्वारा तहरीर मिली है। कार्यवाही की जा रही है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh