सड़क दुर्घटना में अधेड़ की गई जान : अतरौलिया
अतरौलिया ,सड़क दुर्घटना में अधेड़ की गई जान। 100 सैया राजकीय चिकित्सालय के सामने एनएच 233 पर अधेड़ व्यक्ति को अंबेडकर नगर के तरफ से आ रही एक अज्ञात ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दिया और मौके से फरार हो गया। मृतक के ऊपर का पूरा शरीर क्षत-विक्षत हो गया और मौके पर उसकी मृत्यु हो गई ।जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर इनकी पहचान लालजी पांडे पुत्र श्याम राज पांडे उम्र लगभग 71 वर्ष, ग्राम देवरिया बुजुर्ग, थाना राजेसुलतानपुर जनपद अंबेडकर नगर के रूप में हुई। मौके पर टीम के साथ पहुंचे अतरौलिया प्रभारी निरीक्षक पंकज ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया एवं परिजनों को सूचना दे दी ।मृतक के पास तीन पुत्रियां और एक पुत्र हैं तीनों की शादी हो चुकी है। मौके पर पहुंचे बेटे राममिलन पांडे द्वारा अपने पिता का क्षत-विक्षत शव देखकर रो रो कर बुरा हाल हो गया ।मृतक के पुत्र राममिलन पांडे द्वारा बताया गया कि मेरे पिताजी रोज अपने घर से पचपेड़वा आश्रम पर चल रही यज्ञ में कथा सुनने आते थे आज कथा सुनकर जैसे ही सिकंदरपुर के रास्ते घर जाने के लिए निकले सड़क पर उनका एक्सीडेंट हो गया ।प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया पंकज पांडे का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है बाकी कार्रवाई की जा रही है।















































































Leave a comment