Latest News / ताज़ातरीन खबरें

हेलमेट व सीटबेल्ट को लेकर निकली गांधी स्मारक विद्यालय के छात्र छात्रों ने जागरूकता रैली

अम्बेडकर नगर : अम्बेडकर नगर जिले ग्रीष्मावकाश के दौरान समर कैम्प के अंतर्गत गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुल्तानपुर के कक्षा 9-12 के हजारों विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा अभियान चलाते हुए दुपहिया चालकों को हेलमेट व चार पहिया चालकों को सीट बेल्ट की उपयोगिता बताते हुए भव्य रैली निकाली।रैली का नेतृत्व प्रधानाचार्य कप्तान सिंह व राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अयोध्यामण्डल संयोजक उदयराज मिश्र ने किया।
    आपको बता दे कि सूबे में पहलीबार ग्रीष्मावकाश के दौरान 21 मई से 28 मई तक समर कैम्प आयोजित किया जा रहा है।जिसके अंतर्गत सिलाई,योग,विद्यालयी क्रीड़ाओं,पाककला आदि विषयों से सम्बंधित विशेष कौशलों के विकास हेतु विद्यार्थियों को सिखाया जा रहा है।समर कैम्प के ही दौरान सड़क सुरक्षा अभियान का भी आयोजन माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में किया जा रहा है।जिसके तहत आज की रैली का आयोजन किया गया था।
   इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार  आज रैली को कॉलेज के मुख्य गेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली टाउन एरिया के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई पूर्वाह्न 11 बजे समाप्त हुई। इस मौके पर  शिक्षक अमरनाथ पांडेय,विनोद कुमार सिंह,हरिप्रसाद यादव,दिनेश लाल यादव,सुनील कुमार,नीतू सिंह,मंजू सिंह सहित समस्त स्टाफ की प्रतिभागिता रही।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh