Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अतिक्रमण हटाने में भी भेदभाव, निरीक्षण के दौरान डीएम ने जताई नाराजगी,पटरी दुकानदारों का आरोप...


अंबेडकरनगर । सीएम के निर्देश के अनुपालन में सड़क पर मौजूद अफसरों की टीम ने जिला मुख्यालय में ऐेसे तमाम स्पॉट चिह्नित किए, जहां अतिक्रमण व जाम के चलते हादसे की आशंका होती है। 
जन सामान्य का आवागमन सुविधायुक्त बनाने के लिए सीएम के निर्देश पर संचालित विशेष मुहिम के तहत डीएम सैमुअल पॉल एन जब गाड़ी में सवार होकर फव्वारा तिराहा से लोहिया मूर्ति होते हुए मछली मंडी पहुंचे तो उन्होंने दोनों ओर अतिक्रमण को देखकर कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही अधिशासी अधिकारी और एसडीएम से पूछा कि नालियों पर बने पक्के निर्माण को क्यों नहीं हटाया जा रहा है। जबकि पटरी दुकानदारों द्वारा किए अतिक्रमण हटाने के साथ ही पटरी दुकानदारों के लिए भी निश्चित स्थान का चिन्हांकन कर पीली पट्टी खींचने का निर्देश भी दिया था।दुकानदारों से अपील की कि वह अभियान में अपना सक्रिय सहयोग करते हुए स्वयं अतिक्रमण हटवाने के साथ दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करने के लिए कहा गया था नगर पालिका द्वारा 2 दिन कस्बे में प्रचार-प्रसार भी करवाया था परंतु फुटपाथ के दुकानदारों का आरोप है कि हमारे लिए अस्थान चिन्हित भी नहीं की गई जिससे हम अपने परिवार की जीविका चला और सुना दो पीली पट्टी का सीमांकन किया गया देखते देखते प्रशासन हमारे ऊपर हमलावर हो गया यहां तक हमको सामान हटाने का भी मौका नहीं दिया गया हमारी दुकानों को तहस-नहस कर सामान सहित गड्ढे में भी धकेल दिया गया जिससे हमारे परिवार मैं रोटी के लाले पड़ गए हैं जबकि डीएम साहब ने नालियों के ऊपर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए सख्त निर्देश दिया गया था परंतु केवल प्रशासन द्वारा खानापूर्ति की गई। फुटपाथ के दुकानदारों द्वारा कहा गया कि केवल गरीबों पर ही प्रशासन का नियम कानून चलता है हम विरोध भी नहीं कर सकते विरोध करने पर पुलिस प्रशासन 151 में चालान भी कर देगी किसी से कहने के लिए हम आगे नहीं जा सकते कोई हमारा सुनने वाला नहीं है यह आरोप फुटपाथ के दुकानदारों द्वारा लगाया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh