Latest News / ताज़ातरीन खबरें

" पांच नदियों के संगम पंचगंगा घाट से नमामि गंगे ने किया जल संरक्षण का आवाह्न " पंचगंगा - दुर्गा - ब्रह्मा घाट पर चला स्वच्छता अभियान

वाराणसी : शुक्रवार को नमामि गंगे ने पंचगंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया । इस दौरान दुर्गा घाट और ब्रह्मा घाट तक गंगा किनारे की साफ सफाई की गई । पांच नदियों के संगम पंचगंगा घाट पर मां गंगा की आरती उतार कर जल संरक्षण का संदेश दिया गया। ' जल प्रकृति का अनुपम उपहार है ' , आओ घर घर अलख जगाए जल संरक्षण की ओर कदम बढ़ाएं ' जल प्रकृति की अनमोल देन है जल का सदुपयोग करें " जैसे गगनभेदी नारों के बीच सभी को गंगा स्वच्छता और जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई । गंगा में स्नान करने के लिए पहुंचे नेमी स्नानार्थियों और श्रद्धालुओं से गंदगी न करने का आग्रह किया।  नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि स्वच्छ एवं सुरक्षित जल अच्छे स्वास्थ्य की कुंजी है । गंगाजल जैसी प्राकृतिक संसाधन की बचत करना बहुत जरूरी है ताकि आने वाली पीढ़ियों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़े । कुओं, नलकूपों, तालाबों और माता की तरह हितकारिणी नदियों से अंधाधुंध जल दोहन के कारण भूजल में कमी आ गई है । इसलिए हर व्यक्ति का दायित्व है कि वह जल के महत्व को समझते हुए इसका सदुपयोग करे और जल को व्यर्थ में न बहने दें । जल शक्ति अभियान से जुड़ संकल्प लें कि जल बर्बादी रोककर जल संरक्षण करेंगे । आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, गिनीज रिकॉर्ड होल्डर सोनी चौरसिया, महानगर सहसंयोजक  रामप्रकाश जायसवाल, प्रीति जायसवाल, बीना गुप्ता, मुक्ता सलूजा, राम कुमार शास्त्री, पवन साहनी आदि शामिल रहे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh