Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बनारस के डॉ लेनिन रघुवंशी कनाडा के सीनेट में हुये सम्मानित


वाराणसी| कल 11 मई, 2022 को कनाडा के सीनेट में ग्लोबल प्लुरलिज़्म अवार्डी 2021 को सभापति (Speaker) द्वारा सम्मानित किया गया| जिसमे मानवाधिकार जननिगरानी समिति (PVCHR) के संस्थापक व संयोजक और बनारस शहर के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता डॉ लेनिन रघुवंशी को भी सम्मानित किया गया| 
यह अवार्ड कनाडा के एक स्वतंत्र स्वयंसेवी संगठन ग्लोबल सेंटर फॉर प्लुरलिज़्म, जिसकी स्थापना महामहिम आगा खान और कनाडा की सरकार द्वारा दी जाती है| ग्लोबल सेंटर फॉर प्लुरलिज़्म यह पुरस्कार हर दो साल में एक बार दुनिया भर के व्यक्तियों, संगठनों और सरकारों को ऐसे अधिक समावेशी समाजों के निर्माण में अनुकरणीय उपलब्धियों के लिए देता है जहां विविधता की रक्षा की जाती है। 2021 ग्लोबल प्लुरलिज़्म अवार्ड के लिए 70 देशों से 500 नामांकन प्राप्त हुए थे।

एक हफ्ते के कनाडा में प्रवास के दौरान डॉ लेनिन रघुवंशी ने बहुलतावाद के मुद्दे पर कई कार्यशाला में अपनी भागीदारी की| वहाँ उन्होंने काशी के बहुलतावाद और श्रमण संस्कृति  पर भी चर्चा किया| ग्लोबल प्लुरलिज़्म अवार्डी के सम्मान में कई सम्मान भोज का आयोजन किया गया जिसमे कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री और इस अवार्ड के जूरी मेम्बर जो क्लार्क भी मौजूद थे|


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh