शहीद ए आज़म सरदार भगत सिंह के घर की मिट्टी से किया वृक्षारोपण नीम का पौधा रोपण
अम्बारी/आजमगढ़ : फूलपुर तहसील के अम्बारी में कम्पोजिट इंग्लिश मीडियम पर आज शहीद ए आज़म सरदार भगत सिंह के घर की मिट्टी से नीम का पौधा रोपण किया गया । इस दौरान पुस्तकालय परिसर में गोष्ठी का आयोजन के दौरान शहीद भगत सिंह के घर की मिट्टी का तिलक लगाया गया ।
कामरेड हरिमन्दिर पाण्डेय के द्वारा शहीद ए आज़म भगत सिंह के पैतृक घर गांव खट्टर कला , जिला नयापुरा ,पंजाब से मिट्टी लेकर आने पर स्वागत किया गया । स्कूल परिसर कामरेड हरिमन्दिर पाण्डेय एवं मशहूर शायर और दार्शनिक पयाम आज़मी के द्वारा शहीद भगत सिंह के घर की मिट्टी से नीम का पौधरोपण किया गया ।
पौधरोपण के दौरान शहीद ए आज़म सरदार भगत सिंह जिंदाबाद के नारा लगवाया गया ।
अम्बारी में जन्मे लेखक सैयद सिब्ते हसन की पुस्तक " मूसा से मार्क्स तक " एवं पुस्तक जलियांवाला बाग के पुस्तक को कामरेड हरिमन्दिर पाण्डेय ने पुस्कालय के सुपुर्द किया । वक्ताओ "मूसा से मार्क्स " के लेखक सैयद सिब्ते हसन की पुस्तक पर लोगो ने चर्चा करते हुए कहा कि अम्बारी गांव के जन्मे सैयद सिब्ते हसन ने पाकिस्तान में अपना वतन बनाया । लेकिन मोहब्बत हिंदुस्तान से जुड़ी रही । अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य हरिबंश यादव एवं संचालन प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने किया । इस अवसर पूर्व प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश यादव , डॉ उदयभान यादव , मेज़वा वेलफेयर सोसायटी के आशुतोष त्रिपाठी ,खुशबू , गोपाल , टीच फार इंडिया संस्था के साकेत , राजेन्द्र प्रसाद यादव, पारस नाथ यादव, दिनेश यादव, आरती, कामरेड हरिगेन राम ,स्मृता, प्रतिमा आदि लोग उपस्थित रहे ।
Leave a comment