Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पियक्कड़ों की लापरवाही से लगी आग ,भारी नुकसान

 

अम्बेडकरनगर : आज दोपहर 1:30 पर प्राथमिक विद्यालय पंथी पुर के बगल, बाग में, इकट्ठा किए हुए भूसे में आग लग गई गांव वाले इकट्ठा होकर किसी तरीके आग पर काबू पाए फिर भी लगभग 4 बीघे का भूसा जलकर राख हो गया... हवा की गति तेज होने के कारण वहां अधिक क्षति हुई है और बड़ी मुश्किल से वहीं मौजूद एक घर तथा प्राथमिक विद्यालय जलने से बच गए... ग्रामीणों ने बताया कि श्यामू वर्मा जी का काफी नुकसान हुआ है... स्मोकिंग करने वालों की लापरवाही से आए दिन ऐसी घटनाएं घटती रहती हैं...  सावधानी ही बचाव और सबसे बड़ी सुरक्षा है... गांव वालों की मदद से बहुत बड़ी दुर्घटना होने से किसी प्रकार टल गई है लेकिन भविष्य में आग से काफी ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh