Politics News / राजनीतिक समाचार

पंचायत चुनाव में प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप नहीं चलेगा परिवारों : विजय बहादुर पाठक

 कादीपुर। भाजपा पंचायत चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं को नेतृत्व देने की तैयारी कर रही है। प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप पंचायत चुनाव में परिवारवाद नहीं चलेगा।।           यह बात भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी एवं पंचायत चुनाव प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने कहीं ।वे कस्बे मैं भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी के कार्यालय में पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे ।अबकी बार पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य एवं अध्यक्ष का टिकट पार्टी तय करेगी ।पार्टी की तरफ से घोषित अधिकृत प्रत्याशी को कार्यकर्ता समर्थन करेंगे ।चुनाव के दौरान पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में प्रदेश के मंत्री एवं पदाधिकारी जिला पंचायत के हर वार्ड में विशाल जनसभा कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे ।इसी को दृष्टिगत रखते हुए जिला, वार्ड, ब्लॉक स्तर पर पंचायत चुनाव की देखरेख के लिए पार्टी संयोजक बनाए गए हैं ।काशी प्रांत में प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, बाबूलाल निषाद एवं दिलीप पटेल की एक टीम बनाई गई है। जो पंचायत चुनाव की व्यवस्था देखेंगे। प्रदेश के हर प्रांतों में भाजपा ने चुनाव के लिए टीम का गठन किया है। पार्टी ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों का चुनाव पार्टी के सिंबल पर नहीं लड़ाएगी किंतू पार्टी कार्यकर्ताओं को ही चुनाव लड़ाया जाएगा। इसके पूर्व जिला उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पाठक जी का कस्बे में भव्य स्वागत किया ।मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष विजय भान सिंह मुन्ना, पूर्व प्रमुख वीरेंद्र प्रताप सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल,सर्वेश कुमार सिंह, लालमणि सिंह, वीरेंद्र सिंह, हरीश सिंह, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र पाठक, मंडल महामंत्री प्रदीप मौर्य बग्गा, बीनू पांडेय सहित अनेक कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh