संत तुलसीदास पीजी कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
कादीपुर सुल्तानपुर । संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर सुलतानपुर के विज्ञान संकाय के तत्वाधान में विज्ञान प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे महाविद्यालय के प्रबंधक सौरभ त्रिपाठी ने कहा कि इस प्रकार के क्रियाकलापों से युवाओं की प्रतिभा का परिचय मिलता है साथ ही उनमें कौशल विकास भी होता है विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए गए मॉडलों में ग्रुप ई को प्रथम स्थान ग्रुप पी को द्वितीय स्थान ग्रुप बी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना ,गणेश वंदना भजन आज विज्ञान संकाय के छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर आर यन सिंह ने छात्र-छात्राओं के कार्यक्रम की सराहना करते हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर डॉ इंदु शेखर उपाध्याय डॉ शैलेंद्र प्रसाद पांडे डॉ प्रभात सिंह अभिषेक द्विवेदी डॉ कुमुद राय डॉ प्रज्ञा डॉ रीता वर्मा ,डॉ अर्चना मिश्रा, निधि सिंह ,डॉ महिमा द्विवेदी डॉ बंदना मिश्रा डॉ रविंद्र संजय मिश्रा दीपक तिवारी रोहित कुमार धुरिया के डी पांडे शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारी सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।
Leave a comment