Business News / ख़बर कारोबार

Tata पावर को मिली विलय की मंजूरी, कंपनी के शेयर की बढ़ गई खरीदारी

बिजनेस :- Tata पावर को मिली विलय की मंजूरी, कंपनी के शेयर की बढ़ गई खरीदारी,19 अक्टूबर 2021 को टाटा पावर का शेयर भाव 269.70 रुपए के स्तर तक गया था, जो 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर है। इस लिहाज से अभी रिकवरी देखने को मिल रही है। मार्केट कैपिटल की बात करें तो 78,413 करोड़ रुपए है।
टाटा पावर को कोस्टल गुजरात पावर लिमिटेड (सीजीपीएल) के विलय के लिए राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ से मंजूरी मिल गई है। टाटा समूह की पावर कंपनी ने शेयर बाजार को ये जानकारी दी है।
क्या कहा टाटा पावर ने: कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसे सीजीपीएल तथा टाटा पावर के विलय के लिए एनसीएलटी की मंजूरी मिल गई है। इस संबंध में एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने 31 मार्च, 2022 को आदेश जारी किया है। आपको बता दें कि सीजीपीएल, टाटा पावर की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है और गुजरात के मुंद्रा में 4000 मेगावाट क्षमता वाले बिजली संयंत्र का संचालन करती है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh