Business News / ख़बर कारोबार

1 लाख रुपये के बन गए 3 करोड़, 10 रुपये से कम के शेयरों का बड़ा धमाल

बिजनेस : 1 लाख रुपये के बन गए 3 करोड़, 10 रुपये से कम के शेयरों का बड़ा धमाल,10 रुपये से कम कीमत वाले 2 शेयरों ने तगड़ा रिटर्न दिया है। जिस किसी ने इन दो शेयरों में पैसा लगाया, वो मालामाल हो गए हैं। यह अजंता फार्मा (Ajanta Pharma) और नैटको फार्मा (Natco Pharma) के शेयर हैं। शेयर बाजार में इन दोनों कंपनियों के स्टॉक का परफॉर्मेंस इतना दमदार रहा है कि 1 लाख रुपये लगाने वाले व्यक्ति आज की तारीख में करोड़पति बन गए हैं। इन शेयरों ने 29,000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न लोगों को दिया है।

अजंता फार्मा: 1 लाख रुपये के बन गए 3 करोड़ रुपये
अजंता फार्मा के शेयर 6 मार्च 2009 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 6.71 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 17 फरवरी 2022 को 2008 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने 13 साल से कम में निवेशकों को 29,900 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 6 मार्च 2009 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में वह पैसा 2.99 करोड़ रुपये के करीब होता। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2,435 रुपये है। वहीं, 52 हफ्ते का लो-लेवल 1,660 रुपये है।
नैटको फार्माः 1 लाख रुपये के बन गए 1 करोड़ रुपये
नैटको फार्मा (Natco Pharma) के शेयर 6 मार्च 2009 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 8.81 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 17 फरवरी 2022 को 881.10 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने 13 साल से कम में 10,000 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 6 मार्च 2009 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने पैसों को कंपनी के शेयरों में लगा रहने दिया होता तो आज की तारीख में यह रकम 1 करोड़ रुपये होती। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1,189 रुपये है। वहीं, 52 हफ्ते का लो-लेवल 771.50 रुपये है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh