Business News / ख़बर कारोबार
यूरिया खाद के लिए सहकारी समितियो पर उमड़ा लोगो का हुजूम आइये देखते है कि.....
Jan 12, 2022
2 years ago
14.9K
रबी की फसल के लिए किसानों को यूरिया की आवश्यकता है। साधन सहकारी समिति अम्बारी में आज सुबह 8 बजे पर यूरिया खाद पहुंचने की सूचना मिलते ही सुबह से किसानों की भीड़ लगने लगी। पर मशीन का कोड एलाट न होने की वजह से, कुछ देर परेशानी हुई पर मशीन का कोड आने पर खाद वितरित होने लगी, शाम तक किसान यूरिया लेने के लिए कतार में लगे रहे। दुकानों पर खाद के साथ कीटनाशक दवा भी जबरदस्ती दी जा रही है। यही वजह हैं किसान सोसायटी से खाद लेना चाहते है। शाम को लगभग तीन बजे एसडीएम फूलपुर, ओचक निरक्षण करने पहुंचे वँहा पर मौजूद किसानों से पूछताछ की तो लोगों ने मशीन, का कोड वाली समस्या से अवगत कराया, उसके बाद सहकारी समिति के सचिव से बात किये और चले गए।
Leave a comment