Business News / ख़बर कारोबार

मीशो और फ्लिपकार्ट को लॉरेंस विश्नोई की फोटो वाली T-शर्ट बेचना पड़ा भारी, जमकर हो रही आलोचना


ऑनलाइन शॉपिंग साइट मीशो और फ्लिपकार्ट पर गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के फोटो वाली टी-शर्ट की बिक्री को लेकर मुश्किलें बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं। लॉरेंस विश्नोई के फोटो वाली टी-शर्ट की बिक्री को लेकर इन्हें खूब विरोध झेलना पड़ रहा है। दरअसल, कुछ दिन से यहां गैंगस्टर का महिमामंडन करने वाली टी-शर्ट की खूब बिक्री हो रही है। अब इस मामले पर मीशो की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। शॉपिंग प्लेटफॉर्म ने कहा कि प्रोडक्ट को रिमूव कर दिया गया है।

सोशल मीडिया पर मीशो को अपने इस प्रोडक्ट के चलते आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इंटरनेट पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म ऐसा करके अपराधियों का महिमामंडन कर रहे हैं, जो कि सही नहीं है। फ्लिपकार्ट और मीशो पर लिस्टेड टी-शर्ट में कई ऐसे प्रोडक्ट भी थे, जो बच्चों के लिए थे।

ऑफिशियल स्टेटमेंट कहा गया है कि इस प्रोडक्ट को वेबसाइट और ऐप से रिमूव कर दिया गया है। ‘हम सुरक्षित और विश्वसनीय खरीदारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है’। इन टी-शर्ट पर न सिर्फ गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का फोटो लगा है बल्कि, गैंगस्टर भी लिखा हुआ है। इनकी कीमत 145 रुपये से 200 रुपये के बीच है।
 

एक्स पोस्ट को शेयर करते हुए यूजर ने मीशो में बिक रहे गैंगस्टर प्रिंट के कपड़ों को ‘नया ऑनलाइन कट्टरपंथ’ बताया है। इसके साथ ही उन्होंने मीशो ऐप के पेज का एक स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया है, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई प्रिंट की बच्चों की टी-शर्ट 211 रुपये में, तो वहीं लड़कों और आदमियों की टी-शर्ट 168 रुपये में बेची जा रही है। इस मामले में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो ने कहा कि हमनें कार्रवाई करते हुए इस प्रोडक्ट को वेबसाइट और ऐप से हटा दिया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh