Business News / ख़बर कारोबार
GST PAY BY UPI/ यू०पी०आई०/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकेंगे जी०एस०टी० का भुगतान
Feb 29, 2024
9 months ago
9.1K
लखनऊःएक राष्ट्र एक कर प्रणाली के अन्तर्गत लागू की गयी जी०एस०टी० व्यवस्था के तहत करदाताओं को सुविधा प्रदान करने और कर प्रणाली को सरल बनाने के निरंतर प्रयास किये जाते रहे हैं। इसी कड़ी में करदाताओं को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स नेटवर्क (जी०एस०टी०एन०) द्वारा यू०पी०आई०/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जी०एस०टी० का भुगतान किये जाने की सुविधा प्रदान की गयी है।
यह जानकारी प्रदेश की जीएसटी आयुक्त मिनिस्ती एस. ने देते हुए बताया की इस सुविधा को दिये जाने से करदाताओं के लिए उनके जी०एस०टी० का भुगतान किया जाना सरल हो जायेगा।
Leave a comment