Business News / ख़बर कारोबार

उप आयुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य ने किया सर्वसाधारण को सूचित .....

आजमगढ़ 22 फरवरी उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित “एक जनपद एक उत्पाद ब्राडिंग योजना’’ दिनांक 22 अक्टूबर 2020 से प्रारम्भ की गयी है। प्रमुख एयरपोर्ट्स, रेलवे स्टेशनों, सरकारी भवनों, सरकारी गेस्ट हाउसों तथा गांधी आश्रमों में एक जनपद एक उत्पाद ब्राण्डिंग योजना के तहत एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत जनपद हेतु चयनित उत्पादों की ब्राण्डिंग किये जाने हेतु 10 गुणा 10 वर्ग फीट के स्टोर खोले जाने का प्राविधान है, जिसमें अनुबंध की अवधि हेतु किराये, विद्युत बिल एवं सजावट के भुगतान के सापेक्ष रू0 75000 का वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान किया जायेगा।
उक्त संदर्भित योजनांतर्गत जनपद आजमगढ़ में आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर जनपद हेतु ओडीओपी के चयनित उत्पाद (ब्लैक पाटरी/रेशमी साड़ी) की ब्राण्डिंग हेतु 10 गुणा 10 वर्ग फीट का स्टोर खोलने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। प्राप्त आवेदन पत्रों के चयन की पूर्ण कार्यवाही आयुक्त एवं निदेशक उद्योग उ0प्र0 कानपुर के स्तर से की जानी है। अतएव रेलवे स्टेशन आजमगढ़ में उक्त श्रेणी के स्टोर खोले जाने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। इच्छुक व्यक्ति सप्ताह के किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्योग प्रो0 एवं उद्यमिता विकास केन्द्र आजमगढ़ कार्यालय से आवेदन पत्र एवं विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh