National News / राष्ट्रीय ख़बरे

18 वर्ष पार कर चुके युवाओं को 01 मई से लगाई जाएगी वैक्सीन, शनिवार से CoWin पर शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली : 18 वर्ष पार कर चुके युवाओं को 01 मई से लगाई जाएगी वैक्सीन,शनिवार से CoWin पर शुरू होगा रजिस्ट्रेशन। टीकाकरण को लेकर आए सरकार के नए फैसले के बाद आगामी 01 मई से से वैक्सीन प्रोग्राम का नया चरण शुरू होने जा रहा है। इसके तहत 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है। नई जानकारी के मुताबिक जो नागरिक इस चरण में वैक्सीन लगवाना चाहते हैं वे शनिवार से कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं फिलहाल देश में 45 साल से ज्यादा आयु के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है।
केंद्र सरकार की तरफ से बीते सोमवार को वैक्सीन के नए चरण की घोषणा की गई थी जिसके तहत 01 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने की अनुमति मिली थी खास बात है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच युवा वर्ग को वैक्सीन दिए जाने की मांग तेज हो गई थी इसके अलावा देश के नाम संबोधन में भी युवा वर्ग को वैक्सीन दिए जाने का जिक्र किया था।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh