काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर महामहिम राष्ट्रपति पहुंचे दशाश्वमेध घाट, गंगा महाआरती में हुए शामिल : बनारस
वाराणसी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहली बार दशाश्वमेध घाट पर होने वाली मां गंगा की आरती में शामिल हुए। इसके पहले राष्ट्रपति शनिवार को दोपहर करीब 3 बजे तीन दिवसीय दौरे के लिए वाराणसी पहुंच गए। एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। श्री काशी विश्वनाथ जी का दर्शन पूजन किया। राष्ट्रपति का 13 से 15 मार्च तक वाराणसी के साथ ही मिर्जापुर और सोनभद्र के दौरे का कार्यक्रम है। 13 मार्च की शाम को मां गंगा की विशेष महाआरती में राष्ट्रपति शामिल हुए।
ऐसा पहली बार होगा, जब देश के राष्ट्रपति काशी की गंगा आरती के विहंगम दृश्य के साक्षी बने। आयोजन को खास बनाने के लिए मां गंगा की दैनिक महाआरती नौ अर्चकों से हुई। राष्ट्रपति के तीन दिवसीय काशी प्रवास के मद्देनजर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शहर में धारा-144 लागू किया है। इस दौरान शहर में ड्रोन के प्रयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।















































































Leave a comment