Health News / स्वास्थ्य समाचार
सुल्तानपुर : स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान में नि:शुल्क शिविर सम्पन्न
कादीपुर सुलतानपुर ।स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान हरीपुर मेँ नि:शुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन मनोज तिवारी "जिला महामंत्री सेवा भारती" (आरएसएस) व शिविर आयोजक अम्बरीश मिश्र ने सरस्वती पूजन कर किया। कैम्प इँचार्ज उमाशंकर मिश्र ने बताया कि शिविर में 114 मरीजों की आँखो की जाँच हुई जिसमें 17 मरीज मोतियाबिंद के पाए गए। मोतियाबिंद पीडितो का आपरेशन नि:शुल्क मुँशीगज अस्पताल में किया जाएगा। इस अवसर पर शिवकुमार, अन्तिम मिश्र, चन्द्रमणि मिश्र अंजनी उपाध्याय सिंटू , मोतीलाल, शिवम उपाध्याय, धीरज उपाध्याय, अनिल तिवारी उपस्थित रहे।
Leave a comment