Latest News / ताज़ातरीन खबरें
नालें का सफाई एवं जल जमाव /भराव एवं पेयजल की व्यवस्था को देखने एवं समीक्षा हेतु शासन द्वारा भेजे मुख्य अभियंता नगरीय निकाय निदेशालय लखनऊ द्वारा किया गया निरीक्षण
बिलरियागंज/ आजमगढ़ । स्थानीय नगरपालिका परिषद बिलरियागंज के वार्ड नंबर 16 एकराम नगर में स्थित नालें का सफाई एवं जल जमाव /भराव एवं पेयजल की व्यवस्था को देखने एवं समीक्षा हेतु शासन द्वारा भेजे मुख्य अभियंता नगरीय निकाय निदेशालय लखनऊ द्वारा किया गया साथ ही साथ सरकार की मुख्य योजनाओं में शामिल वैश्विक नगरोदय एवं मुख्य मंत्री नव सृजित योजना की भी समीक्षा की गई जिसमें मौके पर ईओ प्रदीप कुमार शुक्ला, रफिऊल्लाह आजमी,वरिष्ठ लिपिक विजय यादव, जैयप्रकाश सोनकर, सोनू ,आसिफ, अजीत कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a comment