Sports News / स्पोर्ट्स की खबरें

मेडिकल कालेज, जौनपुर में (UNS Premier League 1.0) क्रीकेट मैच का भव्य शुभारम्भ

 जौनपुरः उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जौनपुर की प्राचार्या प्रो० डा० रूचिरा सेठी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्रो० डा० ए०ए० जाफरी के दिशा निर्देश में स्पोर्ट कमेटी के अध्यक्ष प्रो० डा० उमेश कुमार सरोज एवं   स्पोर्ट कमेटी के नोडल डा० आदर्श यादव ने मेडिकल कालेज के छात्रों के शारीरिक एवं मानिसक विकास एवं मनोरंजन के लिए आज दिनांक 13 मई, 2025 को (UNS Premier League 1.0) क्रिकेट मैच का शुभारम्भ किया गया। मैच की शुरूवात प्राचार्या प्रो० डा० रूचिरा सेठी के करकमलो द्वारा हुआ। उद्घाटन समारोह में प्राचार्या ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन छात्रों में टीम भावना, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागी टीमों को खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा करने की शुभकानाएं दीं। 
यह क्रिकेट मैच 13 मई, 2025 से 20 मई, 2025 तक खेला जायेगा जिसमें विभिन्न प्रकार की कुल 06 टीमे प्रतिभाग करेंगी आयोजन समिति के अनुसार विजेता टीम को समापन समारोह में ट्राफी और पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। आयोजन का उद्देश्य छात्रों के बीच स्वास्थ्य, सौहार्द और खेल भावना को बढ़ावा देना है। 

इस अवसर पर अतिथि के रूप में प्रो० डा० तबस्सुम यासमिन (डीन एकेडमिक), प्रो० डा० आशीष यादव (उप प्राचार्य),  डॉ आदर्श यादव (नोडल स्पोर्ट कमेटी) तथा अन्य चिकित्सा शिक्षक, छात्र/छात्रायें एवं कर्मचारीगण उपस्थिति रहें।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh