Crime News / आपराधिक ख़बरे

युवती को पीटा, बुर्का उतार कर किया शर्मसार चोटी खींची कपड़े फाडे, पुलिस ने छ: आरोपियों को लिया हिरासत में

मुजफ्फरनगर। मीनाक्षी चौक के पास हिंदू युवक के साथ बाइक पर जा रही मुस्लिम युवती व युवक को रोक कर आधा दर्जन से अधिक युवकों से पीटा, युवती का बुर्का उतार कर उसे बेनकाब कर दिया गया। मामले में वीडियो भी वायरल हो रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छह आरोपियों को पकड़ लिया।
खालापार निवासी एक मुस्लिम महिला फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट है। शामली जिले के थानाभवन थानाक्षेत्र के इस्माइलपुर गांव निवासी सचिन भी कंपनी में काम करता है। शनिवार दोपहर में सचिन महिला के घर पहुंचा। उसे सुजडू से किश्त का कलेक्शन कर लाना था। महिला ने अपनी बेटी को उसके साथ बाइक पर भेज दिया। युवक व युवती वापस लौट रहे थी। इसी दौरान खालापार में दर्जी वाली गली में सामने आठ-दस युवकों ने दोनों को रोक लिया। आरोपी युवकों ने दोनों को पीटा। बाद में उन्हें पूछताछ के लिए एक बैटरी की दुकान में ले गए। वहां दोनों के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि युवती का बुर्का उतार दिया उसे बेनकाब कर दिया। चोटी खींची गई, निवस्त्र करने का भी प्रयास किया। वीडियो भी बनाई गई। शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोग वहां पहुंचे और युवती व युवक को आरोपियों से बचाया। इस मामले में वीडियो वायरल कर दी गई। पीडिता ने पुलिस को तहरीर दी। खालापार थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की। वीडियो में युवकों की पहचान कर रविवार देर शाम छह आरोपी शोएब व शमी व सरताज, शादाब, उमर, अर्श को गिरफ्तार कर लिया। सीओ सिटी राजू कुमार साव का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh